मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल खरीदी केंद्र पर रिश्वत लेते कर्मचारी रंगेहाथों गिरफ्तार, SDM ने की कार्रवाई

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में फसल खरीदी केंद्र पर एक कर्मचारी को एसडीएम ने रिश्वत लेते हुये पकड़ा है, समिति के कर्मचारी ने किसान से ट्रॉली मानक में ले जाने के एवज में 3 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

By

Published : May 29, 2019, 6:52 PM IST

कार्रवाई करते एसडीएम

विदिशा। जिले में किसान अपनी फसलों को लेकर लगातार परेशान हो रहे हैं. सिरोंज में भी समिति प्रबंधक की लापरवाही देखने को मिली, जहां फसल बेचने आये किसान से एक कर्मचारी रिश्वत मांग रहा था. मामले की जानकारी किसान ने एसडीएम बृज श्रीवास्तव को दी, जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर समिति के कर्मचारी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.

कार्रवाई करते एसडीएम

सिरोंज एसडीएम बृज श्रीवास्तव ने बताया कि समिति कर्मचारी ने किसान की फसल को मानक में लाने के एवज में रिश्वत मांगी थी. जिससे परेशान किसान ने एसडीएम को शिकायत की थी. शिकायत के बाद एसडीएम ने योजना बनाकर किसान को रकम लेकर भेजा और रिश्वत लेने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच में मुकद्दम के जेब से वहीं नोट निकले जो एसडीएम की जानकारी में थे. रंगेहाथों पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details