विदिशा। देश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण और मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के मतदान को लेकर बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. भले ही कुछ बुजुर्ग चलने फिरने में असमर्थ हों लेकिन वृद्धाश्रम के स्टाफ की मदद से मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
लोकसभा चुनाव 2019: लोकतंत्र के महापर्व में वृद्धाश्रम के 27 बुजुर्गों ने भी किया मतदान - एमपी न्यूज
विदिशा के वृद्धाश्रम के कई बुजुर्गों ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति डाली. 90 साल की बुजुर्ग महिला कस्तुरी बाई ने स्टाफ की मदद से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया
विदिशा के वृद्धाश्रम के कई बुजुर्गों ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति डाली. 90 साल की बुजुर्ग महिला कस्तुरी बाई ने स्टाफ की मदद से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. वहीं 75 साल के बुजुर्ग पुरूष अन्नुरावत दादा ने वोट डाला. बता दें कि वृद्धाश्रम के 27 बुजुर्गों ने अपने मतदान किया है.
वृद्धाश्रम की संचालक इंदिरा शर्मा ने बताया कि मतदान को लेकर बुजुर्गों को बेहद उत्साह हैं भले ही चलने फिरने में असमर्थ है. लेकिन मतदान करने सुबह से तैयार हो गये थे. उन्होंने बताया कि हाल ही में बुजुर्ग सुदरलाला दादा जिनका आंखों का ऑपेरशन हुआ उन्होंने भी अपने मतादिधार का का इस्तेमाल किया.