कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद सब्जी दुकानों को समय से कराया गया बंद, लोगों से घर में रहने की अपील
विदिशा में आज कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद पुलिस ने सब्जी दुकानदारों को भी छूट दी है, साथ ही पुलिस ने लोगों से घर में रहने की अपील के साथ ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की बात कही है.
विदिशा। शहरभर में आज कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद सब्जी दुकानदारों को छूट दी गई. जैसे ही समय खत्म हुआ तो पुलिस कर्फ्यू में सख्ती करती नजर आई. पुलिस ने आने वाले लोगों से घरों में रहने की अपील की, वहीं आने जाने वाली गाड़ियों की बारीकी से चैकिंग की.
बता दें विदिशा में 7 बजे से 11 बजे तक सब्जी, फल, हाथ ठेले वालों को छूट दी गई. 12 से तीन बजे तक राशन को होम डिलीवरी करने की छूट दी गई. राशन की दुकान वाले तीन बजे तक होम डिलीवरी कर सकते हैं. जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. लोगों से पुलिस द्वारा बार बार घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क लगाकर निकलने की भी अपील की जा रही है.