मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में भी फसल खरीदी शुरू, बनाए गए 199 खरीदी केंद्र

विदिशा में 199 तुलाई केंद्र बनाए गए हैं. वहीं आज पहले दिन ही तुलाई केंद्रों पर विदिशा में फसल तुलाई को लेकर उत्साह नहीं देखा गया और किसान भी कम ही संख्या में पहुंचे.

Crop buying center starts in Vidisha from today
विदिशा में आज से फसल खरीदी केंद्र शुरू

By

Published : Apr 15, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:08 PM IST

विदिशा। जिले के सांकल खेड़ा खुर्द में तुलाई केंद्र बनाया गया है. जहां आज केंद्र पर तुलाई शुरू हुई और ट्रैक्टर-ट्रॉली से किसान गेहूं की फसल लेकर केंद्र पर पहुंचे.

विदिशा में भी फसल खरीदी शुरू

बता दें की जिले के सांकल खेड़ा खुर्द में जो किसान आए उनका पहले सेनिटाइजर से हाथ धुलाया गया. फिर उन्हें वियर हाउस के अंदर आने की अनुमति दी गई. वहीं केंद्रों पर जो मजदूर काम कर रहे हैं उन्हें एक दूसरे से दूरी बना कर मास्क लगाकर काम करने के सख्त निर्देश दिए गए. इसके साथ ही मजदूरों को बीच-बीच में वियर हाउस की तरफ से बार-बार आदेश भी दिया गया की एक दूसरे से दूरी बनाएं रखें.

वियर हाउस प्रभारी जितेंद्र ने बताया की सांकल खेड़ा ग्राम में सात ग्रामों की तुलाई की जा रही है और जो भी किसान ट्रैक्टर के जरिए फसल लेकर आता है उसे पहले ही हाथ धुलाने के साथ वियर हाउस में आने की अनुमति दी जाती है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details