मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शमशाबाद में नरवाई में आग लगाने का सिलसिला जारी, आदेश का नहीं हो रहा पालन - fire at Narwai in Shamshabad

विदिशा कलेक्टर ने खेतों से फसल काटने के बाद खेत में आग लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है फिर भी शमशाबाद में खेतों में यहीं नजारा देखने को मिला.

Ban on setting fire in Vidisha Narwai
विदिशा नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध

By

Published : May 3, 2020, 3:14 PM IST

विदिशा।जिले के शमशाबाद क्षेत्र में नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध के बावजूद किसानों पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है. गेहूं की फसल कटने के बाद खेत में खड़ी नरवाई जलाना किसानों के लिए एक परंपरा बन गई है. किसान आग को प्रतिबंधित नहीं समझते, जबकि नरवाई की आग से घर में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.

विदिशा नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध

प्रतिबंध के बाद भी लोग जला रहे नरवाई

कलेक्टर के आदेश की किसान धज्जियां उड़ा रहे हैं. कुछ दिनों पहले लटेरी में 70 साल की बुजुर्ग महिला की नरवाई से लगी आग में झुलसने से मौत हो गई थी, इसके बावजूद भी किसान नरवाई में आग लगाकर कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं और प्रशासन भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details