विदिशा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक व्यापारी के पास से ज्वैलरी जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई से नाराज शहर के व्यापारियों ने जीआरपी थाने का घेराव कर दिया. व्यापारियों ने तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा कि कलेक्टर से बात कर लो, अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो बाजार बंद कर देंगे.
पुलिस ने व्यापारी के पास से जब्त की लाखों की ज्वैलरी, नाराज व्यापारियों ने किया थाने का घेराव
विदिशा में एक व्यापारी के पास सोने-चांदी की पेटी मिली. जिसे पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जब्त किया है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से नाराज व्यापारी ने पुलिस को धमकी दी.
विदिशा रेलवे स्टेशन से व्यापारी के पास एक पेटी सोना और चांदी चेकिंग के दौरान बरामद किया है. पूछताछ में पुलिस को व्यापारी के पास से न बिल और न ही रसीद मिली. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारी भड़क गए और उन्होंने जीआरपी थाने में पहुंचकर खूब हंगामा किया.
व्यापारियों ने थाने में घुसकर तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा कि उसे तहसीलदार किसने बना दिया. उन्होंने कहा कि कलेक्टर से बात कर लो, अगर हमारी बात नहीं सुनी तो कल से शहर का बाजार बंद हो जाएगा. व्यापारी महेश सराफा ने बताया यह हाट बाजार में व्यापार करने के लिए सोना चांदी लाई जाती है. हर चीज का बिल नहीं रखा जाता. तहसीलदार प्रमोद ने बताया अचार संहिता के दौरान चेकिंग की जा रही है.