विदिशा| नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. आरोपी ने नाबालिग को सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंड बनाया और मिलने के बहाने बुलाकर उसका अपहरण कर लिया.
फेसबुक फ्रेंड ने लड़की का किया अपहरण, 4 महिने बाद मिली बाद मिली - फेसबुक फ्रेंड
विदिशा जिले में फेसबुक फ्रेंड ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी ने नाबालिग को सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंड बनाया और मिलने के बहाने बुलाकर उसका अपहरण कर लिया.
सिरनोटा गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की की 21 साल के युवक से दोस्ती हो गई थी. इसी दौरान एक दिन युवक ने उसे मिलने बुलाया और फिर प्लान के मुताबिक किडैन कर लिया. घर वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई उसके चार महीने बाद नाबालिग का पता चला. आरोपी रामदास अहिरवार को रायसेन जिले से गिरफ्तार किया गया.
एसडीओपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि उन्होंने लड़की को वापस लाने के लिए प्लान बनाया जिसके तहत पहले शादी कराने की बात कह कर उन्होंने लड़के को बुलाया. दोनों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.