विदिशा। बीजेपी नेता मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश जादौन के स्वागत में पूरे शहर में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. वहीं इस संबंध में नपा सीएमओ ने मामले की जांच करवा कर कार्रवाई करने की बात कही है.
सीएम के आदेश का उल्लंघन करते दिखे भाजपाई, जिलाध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरे शहर में लगाए होर्डिंग्स - नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश जादौन
विदिशा में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश जादौन के स्वागत में पूरे शहर में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. नपा सीएमओ मामला को शायद-शायद टाल दिया.
सीएम के आदेश का उल्लंघन करते दिखे भाजपाई
बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद अपने जन्मदिन पर लगने वाले होर्डिंग्स उतारने के आदेश दिए थे. वहीं बीजेपी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राकेश जादौन के पहली बार शहर आने के मौके पर बीजेपी कार्यक्रताओं ने शहर को पोस्टर और बैनर से पाट दिया है.
मामले में नपा सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने शायद कलेक्टर साहब से परमिशन ली है.
Last Updated : Dec 15, 2019, 5:11 PM IST