विदिशा। बीलाढाना क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सुपरवाइजर का ट्रांसफर रोकने की मांग की है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुपरवाइजर उन्हें अच्छे से काम करना सिखा रही हैं, लिहाजा उनका ट्रांसफर न किया जाये.
सुपरवाइजर का ट्रांसफर रोकने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - superviser
आंगनवाड़ी कार्यकर्तायों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सुपरवाइजर के तबादले को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा. वहीं बजरंग दल ने कमलनाथ सरकार को गो रक्षा के संदर्भ में ज्ञापन दिया .
बजरंग दल ने मध्य प्रदेश सरकार के कानून पर सवाल खड़े किए हैं. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा.
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने कमलनाथ सरकार के कानून पर सवाल खड़े करते हुए कहा गौ परिवहन करके कहां ले जाया जा रहा है, उसे बताने की जरूरत नहीं है निश्चित तौर पर एक ओर कांग्रेस सरकार गौशाला बनाकर गायों की रक्षा का ढोंग कर रही है वहीं कानून को लचर कर गायों की हत्या का षडयंत्र रच रही है.