विदिशा। मध्य प्रदेश में पांच जिलों में से विदिशा में भी रात्रि कर्फ्यू घोषित किया गया है. मध्य प्रदेश शासन ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद विदिशा में भी कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया. जिला मुख्यालय के चौक चौराहों पर दिन-रात गाड़ियों का जाम लगा रहता है. लेकिन कर्फ्यू के बाद शहर में रात के समय सन्नाटा छा गया.
नीमताल चौराहे विदिशा का सबसे व्यवस्त चौराहे कहा जाता है. दिन हो या रात इस चौराहे पर गाड़ियों का अंबार लगा होता है. इस नीमताल पर कर्फ्यू का खास असर देखा गया. बहुत ही जरूरतमंद लोग अपने घरों से निकलते नजर आए. बड़ा बाजार, माधवगंज, तिलक चौक, अहमदपुर चौराहे, पेड़ी चौराहे, ईदगाह चौराहे पर भी बाकी जगहों जैसा सन्नता पसरा रहा. कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए शहर में हर जगह पुलिस जवान तैनात हैं. बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की सख्त हिदायत दी गई है.