विदिशा। जिले के गंजबासौदा के थाना प्रभारी ने अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए निर्धन और असहाय को दो वक्त की रोटी देने की शुरूआत की है. महामारी के इस दौर में गंजबासौदा के वर्दीधारी भूखों और असहायों को भोजन बांटने सड़कों पर निकल पड़ते हैं. साथ ही ये पुलिसकर्मी लोगों के घरों तक राशन पानी भी पहुंचा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस के ये जवान दोनों समय 650 से अधिक भोजन के पैकेट और कई लोगों को कच्चा राशन नियमित वितरित कर रहे हैं.
खाकी वर्दी का ईश्वरीय रूप, किसी को भूखा न सोने देने का उठाया बीड़ा - ganjbasoda
विदिशा जिले की गंजबासौदा पुलिस ने एक सराहनीय पहल की शुरूआत करते हुए किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोने देने का बीड़ा उठाया है. साथ ही लोगों के घर पर राशन भी पहुंचा रहे हैं.
इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रहा है. संकट की इस घड़ी में हर कोई अपनी तरफ हरसंभव मदद कर रहा है. कोरोना के चलते लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों पर पड़ा है. ऐसे में कई लोग अपनी तरफ से मदद करने में लगे हुए हैं. इस समय सराहनीय कार्यों के कई ऐसे चित्र और दृश्य देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें देखकर हर किसी के मुंह से केवल और केवल वाहवाही ही निकल रही है. लॉकडाउन के समय में पूरा पुलिस बल लोगों की सेवा में लगा हुआ है, वो ड्यूटी पर 24 घंटे तैनात रहकर नागरिकों की सेवा कर रहे हैं.
गंजबासौदा में जनता कर्फ्यू के दौरान शहर भ्रमण पर निकले सिटी थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने स्टेशन क्षेत्र में गरीबों को भूखे पेट बिलबिलाते देखा था, जिसके बाद उन्होंने निश्चय किया कि जब तक लॉकडाउन चलेगा, तब तक वो शहर में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे. उसके बाद से ही गंजबासौदा सिटी थाना पुलिस के जवान दोनों समय अपने ड्यूटी के बाद बचे समय में निर्धन और असहाय लोगों को भोजन बांटने निकल जाते हैं.