मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डकैती की योजना बनाते हुए 5 हथियारबंद शातिर बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान 3 चोरियों का खुलासा - आरोपी के पास से नकद और जेवर जब्त

विदिशा में डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही उसने पूछताछ के दौरान 3 चोरियों का खुलासा हुआ है.

5 miscreants arrested for planning robbery
डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2023, 9:28 AM IST

विदिशा।शहर में लगातार डकैती कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा, पांचों आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर पिछले दिनों हुई 3 चोरियों की बात कबूली है. दरअसल विदिशा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को क्राइम को लेकर आरोपियों को धरपकड़ के लिए निर्देशित किया है. इसी को लेकर थाना सिविल लाइन विदिशा पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की गई. मुखबिर की सूचना पर मिर्जापुर बायपास के पास लोधी ढाबा के पीछे डकैती की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को पकड़ा है.

ये पांच आरोपियों के नाम

  1. अनिल कुशवाह पिता भोला कुशवाह निवासी तोपपूरा विदिशा
  2. मुल्लू और मजहर खान पिता अफसर खान निवासी बेस दरवाजा विदिशा
  3. बिट्टू उर्फ आमिर पिता हामिद खान निवासी चोपड़ा विदिशा
  4. सागर पिता बाबूलाल रैकवार निवासी मोहन गिरी विदिशा
  5. भुज्जी उर्फ राधेश्याम रैकवार पिता ग्यारसी लाल निवासी किले अंदर विदिशा

ये भी पढ़ें...

आरोपी के पास से नकद और जेवर जब्त:विदिशा सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 323/23 धारा 399,409 ipc, 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया, इन आरोपियों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा अरे बेदी का क्षेत्र एवं हनुमानगंज भोपाल क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया गया है. इन आरोपियों के पास से सोना-चांदी और मोटर साइकिल हॉर्नेट आदि समेत कुल 03 लाख 25 हजार रुपये जब्त किए गए है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, वहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details