मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दस माह में ढाई करोड़ का जुर्माने के साथ 236 अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज - जुर्माना

विदिशा खनिज विभाग ने पिछले दम माह में 236 प्रकरण अवैध उत्खनन के खिलाफ दर्ज किए हैं और उन पर ढाई करोड़ जुर्माना भी लगाया है, लेकिन अभी तक जुर्माने की कुल राशि का आधा भी वसूल नहीं कर पाई है.

236-illegal-mining-cases-registered-with-fine-of-2-dot-5-million-rupees-in-ten-months-vidisha
दस माह में ढाई करोड़ का जुर्माने के साथ 236 अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज

By

Published : Feb 18, 2020, 4:15 PM IST

विदिशा। दस माह में विदिशा खनिज विभाग ने 236 प्रकरण अवैध उत्खनन के खिलाफ दर्ज किए हैं और उन पर ढाई करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है, लेकिन दस माह बीत जाने के बाद भी खनिज विभाग जुर्माने की राशि का महज 70 लाख रुपये ही वसूल पाया है.

दस माह में ढाई करोड़ का जुर्माने के साथ 236 अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज

जिले की कुरवाई, गंजबासौदा, सिरोंज में दस माह में सबसे अधिक अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज किए गए, खनिज विभाग ने प्रदेश सरकार के आदेश पर तबातोड़ कार्रवाई की, लेकिन ये कार्रवाई कागजों तक ही सिमट कर रह गई. प्रकरण बनाने के बाद खनिज विभाग द्वारा राशि नहीं वसूले जाने से खनिज माफियों के हौसले बढ़ते नजर आ रहे हैं. जुर्माने की राशि नहीं वसूलपाने की वजह से खनिज विभाग की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में आ गई है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जब विदिशा खनिज विभाग के अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने जुर्माने की पूरी राशि वसूलने का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details