उमरिया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो असलम शेर के नेतृत्व में गांधी चौक उमरिया में हाथरस की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.
हाथरस की घटना का उमरिया में विरोध, युवा कांग्रेस ने गांधी चौक पर किया प्रदर्शन - यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो.असलम शेर के नेतृत्व में गांधी चौक उमरिया में हाथरस की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की गई.
असलम शेर ने बताया कि यूपी के हाथरस में 20 वर्षीय युवती के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म कर बुरी तरह जख्मी किया, उसके बाद इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई.इसी घटना को लेकर युवा कांग्रेस जिला उमरिया द्वारा गांधी चौक उमरिया में धरना प्रदर्शन करते हुए, बलात्कारियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
असलम शेर ने कहा कि 'यूपी की बीजेपी और योगी सरकार द्वारा जिस तरीके से रातों-रात परिवार वालों को बिना बताए परिवार वालों से छुपा के युवती का अंतिम संस्कार करवाया गया, उससे साफ मालूम होता है कि बलात्कारियों को यूपी सरकार का संरक्षण प्राप्त है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जरा शर्म बची हो तो तुरंत इस्तीफा दें, जब से यूपी में बीजेपी की सरकार बनी है तब से यूपी में गुंडाराज कायम है.'