मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया: नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक चला रहे पोषण अभियान

उमरिया जिले के नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक और युवाओं ने जिले के गांव-गांव जाकर पोषण आहार कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम के तहत युवाओं ने लोगों को अपने घर और आसपास सब्जी लगाने और उनका सेवन करने की समझाइश दी, जिससे कि बीमारियों से बचा जा सके.

nutrition campaign
नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक चला रहे पोषण अभियान

By

Published : Sep 18, 2020, 5:23 PM IST

उमरिया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा रविवार को राष्ट्रीय पोषण आहार माह के अंतर्गत जिले के सभी ब्लॉक में पोषण आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नेहरू युवा केंद्र के सभी स्वयंसेवकों और युवा मंडलों द्वारा गांव-गांव जाकर निवेदन किया जा रहा है कि आज तक हमने केवल अपने रसोइ घरों को सजाया है और अब बगिया सजाने की बारी है.

जिला युवा समन्वयक आदित्या सिंह और लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आज हमारे परिवार को शुद्ध आहार की आवश्यकता और रासायनिक खाद्यान्नों से बचने के जरूरत है. उन्होंने कहा कि शुद्ध खाद्यान्नों पदार्थ का ही उपयोग कर अपने व अपने परिवार को बीमारियों से बचा सकते हैं. जिसके लिए अपने घरों के आसपास स्वयं के द्वारा निर्मित सब्जियों का सेवन करें. अपने घर पर सब्जी तैयार कर आर्थिक व शारीरिक रूप से मजबूत हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस पहल में ग्रामीण जनों को जोड़ा जा रहा है और पोषण युक्त थाली में किन-किन पौष्टिक आहार का भोजन होना चाहिए इसे भी बताया जा रहा है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी, उत्कर्ष माथुर, आफरीन रजा मंसूरी, आराधना तिवारी, गोविंद सिंह सोलंकी, अमन गुप्ता, पंकज पटेल, कृष्णा गुप्ता, आजाद मंडल अध्यक्ष नितिन बशानी, स्वामी विवेकानंद मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मंडल सदस्य नरेश प्रजापति, राहुल चंद्रवंशी, पूनम प्रजापति, ज्योति विश्वकर्मा, राजभान सिंह, दिलीप सिंह, प्रेरणा तिवारी, रंजना विश्वकर्मा, अंकुर सिंह और सभी युवा मंडल सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details