उमरिया।जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है. 8 अप्रैल से जिले में लगे कोरोना कर्फ़्यू के साथ ही पुलिस प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गई थीं. वहीं कोरोना कर्फ़्यू का कड़ाई से पालन करवाने वाली उमरिया पुलिस अब एक कदम आगे आकर वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर काफी सकारात्मक काम कर रही है.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के मार्गदर्शन में SDOP जितेंद्र सिंह जाट पाली विकासखंड के मुदरिया गांव पहुंचे और उन्होंने आम जनों के बीच परस्पर चर्चा के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना की भयावहता से अवगत करवाया, वहीं टीकाकरण का क्या महत्व है इस विषय पर पाली SDOP ने ग्राम वासियों से परिचर्चा और टीकाकरण के संदर्भ में सरल और सहज तरीके से समझाया.