मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vaccination Drive : ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक कर रहे पुलिस अधिकारी

उमरिया पुलिस अधीक्षक और पाली SDOP ने मुदरिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे और वैक्सीनेशन के बारे में जागरुक किया.

SP and SDOP make villagers aware of vaccination
SP और SDOP ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए किया जागरुक

By

Published : Jun 1, 2021, 10:13 PM IST

उमरिया।जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है. 8 अप्रैल से जिले में लगे कोरोना कर्फ़्यू के साथ ही पुलिस प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गई थीं. वहीं कोरोना कर्फ़्यू का कड़ाई से पालन करवाने वाली उमरिया पुलिस अब एक कदम आगे आकर वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर काफी सकारात्मक काम कर रही है.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के मार्गदर्शन में SDOP जितेंद्र सिंह जाट पाली विकासखंड के मुदरिया गांव पहुंचे और उन्होंने आम जनों के बीच परस्पर चर्चा के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना की भयावहता से अवगत करवाया, वहीं टीकाकरण का क्या महत्व है इस विषय पर पाली SDOP ने ग्राम वासियों से परिचर्चा और टीकाकरण के संदर्भ में सरल और सहज तरीके से समझाया.

एक मई से 18-45 साल की कैटेगरी में आने वालों का टीकाकरण मुश्किल, कई राज्यों ने खड़े किए हाथ

SDOP जितेंद्र सिंह जाट ने कहा कि कोरोना टीकाकरण की पहली खेप जब आई थी तो सर्वप्रथम सफाई कर्मी, डॉक्टर्स, पुलिस जैसे तमाम फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को लगाई गई थी इसके दो मायने है पहला फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को इसकी नितांत आवश्यकता थी साथ ही आमजन के मन में टीकाकरण के प्रति विश्वास जागृत करना था यही कारण है कि कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर में पुलिस, डॉक्टर्स और सफाई कर्मी बहुत ही कम संख्या में संक्रमित हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details