उमरिया। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में विभाग की कमान संभालने के बाद से सीएमएसओ लगातार स्वास्थ्य विभाग की बैठकें ले रहे थे. कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल, CMHO ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
कोरोना संक्रमण से 22वीं मौत
इस बीच जिले मे कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है. मृतक चंदिया तहसील की एक वृद्ध महिला है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उनके परिवार के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये थे, जिसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग में महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. मृतका को अन्य कई गंभीर बीमारियां भी थी. 8 अप्रैल को उसे मेडिकल कालेज शहडोल रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
उमरिया सीएमएचओ कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन - umariya news
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही उमरिया जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 398 हो गई है.
आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य
कोरोना के 57 नए मामले आए
जिले मे कोरोना के 57 नए मामले सामने आये हैं. इससे पहले शुक्रवार को 64 मरीज चिन्हित किए गये थे. इस दौरान बीमारी से स्वस्थ्य हुए 33 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. इस तरह से एक्टिव मामलों की तादाद अब 398 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल 512 लोगों के सैम्पल लिए गए वहीं 724 की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है. नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 21 मरीज करकेली में मिले हैं. जबकि जिला मुख्यालय मे 11, पाली मे 19 तथा मानपुर मे 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.