मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं को आरक्षक भर्ती के लिए दिया जाएगा प्रशीक्षण, 20 दिसंबर से होगी शुरुआत - collector sanjeev srivastava

जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के प्रोत्साहन से जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की गई है. जिससे युवा पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ आदि में भर्ती हो सके.

Training to be provided for constable recruitment
आरक्षक भर्ती के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण

By

Published : Dec 20, 2020, 12:25 AM IST

उमरिया। जिले के युवाओं को पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ आदि में आरक्षक भर्ती के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के प्रोत्साहन स्वरूप जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की गई है.

इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए युवाओं की स्क्रीनिंग के लिए चयनित थानों में 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से स्क्रीनिंग का कार्य जिला प्रशासन की देख रेख में किया जाएगा. जिसके लिए संबंधित थाना प्रभारी, खेल शिक्षक, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी तथा छात्रावास अधीक्षकों की ड्यिुटी लगाई जा रही है.

इच्छुक युवा अपनी मार्क सीट, जाति प्रमाण पत्र के साथ स्क्रीनिंग हेतु भाग ले सकते हैं. एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि स्क्रीनिंग की कार्रवाई थाना पाली, मानपुर, नौरोजाबाद जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम तथा पुलिस चौकी बिलासपुर एवं घुनघुटी में की जाएगी. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के युवाओं को कक्षा 8वीं पास की मार्कसीट तथा सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की अंकसूची लानी होगी.

स्क्रीनिंग की कार्रवाई निर्धारित थाना परिसर में 20 दिसंबर रविवार को प्रातः 11 बजे से की जाएगी. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिल सके. इसी उददेश्य से उन्हें प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार कर अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details