उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के द्वार आगामी माह से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे, जिसकी तैयारियों में पार्क प्रबंधन जोर शोर से जुटा हुआ है. तैयारियों के पहले चरण में पर्यटकों तक बांधवगढ़ के इतिहास, वन्यजीवों और पार्क से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी जानकारियां पहुंचाने वाले गाइडों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गाइडों का प्रशिक्षण शुरू, जल्द खुलेगा पार्क
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के द्वार अब जल्द ही पर्यटकों के लिए खुलने वाले हैं जिसकी तैयारियां प्रबंधन के द्वारा शुरू कर दी गई हैं इसके लिए गाइडों को प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है
इस वर्ष के प्रशिक्षण को पार्क प्रबंधन ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए विशेष महत्वता दी है. पार्क के डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने बताया कि गाइडों के विशेष प्रशिक्षण के लिए देश भर के चुनिंदा ट्रेनरों को बुलाया गया है, जो गाइडों को सामान्य प्रशिक्षण के अलावा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, वन्यजीवों पर्यटकों एवं स्वयं की सुरक्षा का भी प्रशिक्षण देंगे.
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हर वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक बाघों का दीदार करने पहुंचते हैं, जिसमें विदेशी सैलानियों की भी भारी संख्या रहती है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गाइडों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो चुका है, इसी के साथ ही पार्क प्रबंधन पर्यटकों के स्वागत की अन्य तैयारियों में भी जुटा हुआ है.