मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया लूट की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

उमरिया के पाली थाना पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरोेह के मुख्यारोपी को तलाश कर रही है.

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 3:36 PM IST

उमरिया। पाली थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो बाइक पर शहर में लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

48 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

पाली थाना क्षेत्र के कुमूर्दू गांव में आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.
ASI राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि बीते दिन मुंदरिया गांव के रहने वाले शिवनंदन सिंह अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कुमूर्दू गांव के पास रास्ते में आरोपी ने कुदरी थाना नौरोजाबाद पर उन्हें रोक लिया और बदमाश बाइक और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की धरपकड़ शुरु की, तो उनके कब्जे से बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस ने गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details