मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया में कोरोना से एक युवक की मौत, एक हफ्ते से चल रहा था इलाज - -umaria

उमरिया जिले में कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई है, जिले में कोरोना से ये तीसरी मौत बताई जा रही है.

Youth dies from Corona
कोरोना से युवक की मौत

By

Published : Sep 11, 2020, 10:53 PM IST

उमरिया। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को शहडोल स्थित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती उमरिया जिला मुख्यालय के झिरिया मोहल्ला निवासी युवक की मौत कोरोना के कारण हो गई है.

बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से बीमार चल रहा था. इस बीच कटनी के कई विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. इस बीच बुधवार की रात 1 बजे अचानक उसकी ज्यादा तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका कोरोना टेस्ट कर प्राथमिक उपचार किया गया. तभी इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

जिले में कोरोना से ये तीसरी मौत बताई जा रही है. पहली मौत मानपुर निवासी वृद्ध महिला की हुई थी. दूसरी मौत मुख्यालय स्थित चपहा निवासी पटवारी की हुई थी और अब ये तीसरी मौत झिरिया मोहल्ला निवासी युवक की हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details