उमरिया। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को शहडोल स्थित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती उमरिया जिला मुख्यालय के झिरिया मोहल्ला निवासी युवक की मौत कोरोना के कारण हो गई है.
उमरिया में कोरोना से एक युवक की मौत, एक हफ्ते से चल रहा था इलाज - -umaria
उमरिया जिले में कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई है, जिले में कोरोना से ये तीसरी मौत बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से बीमार चल रहा था. इस बीच कटनी के कई विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. इस बीच बुधवार की रात 1 बजे अचानक उसकी ज्यादा तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका कोरोना टेस्ट कर प्राथमिक उपचार किया गया. तभी इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
जिले में कोरोना से ये तीसरी मौत बताई जा रही है. पहली मौत मानपुर निवासी वृद्ध महिला की हुई थी. दूसरी मौत मुख्यालय स्थित चपहा निवासी पटवारी की हुई थी और अब ये तीसरी मौत झिरिया मोहल्ला निवासी युवक की हुई है.