उमरिया।टीआई संतोष कुमार के गायब होने के मामले में एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह का कहना है कि ट्रेनिंग के बाद उन्हें उन्हें वापस उमरिया अपनी ड्यूटी पर लौटना चाहिए था, लेकिन न तो उनके द्वारा कोई सूचना दी गई और न ही वो वापस लौटे. दूसरी तरफ मोबाइल से संपर्क न होने से टीआई के परिजन भी परेशान हैं. मामला संदेहास्पद होने व परिजनों की सूचना पर कोतवाली थाना में पुलिस ने टीआई की गुमशुदुगी दर्ज की है.
पुलिस तलाश में जुटी :टीआई संतोष कुमार भोपाल की अरेरा कॉलोनी में एक ट्रेनिंग के लिए गए थे. 20 से 21 मार्च के बीच ट्रेनिंग हुई थी. 23 मार्च से इंस्पेक्टर का मोबाइल बंद आ रहा है. इंस्पेक्टर संतोष कुमार के बारे में उमरिया और भोपाल पुलिस लगातार उनकी तलाश में लगी है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रहा है. उमरिया पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने बताया कि निरीक्षक संतोष कुमार भोपाल ट्रेनिंग पर गए थे, तब से वह वापस नहीं आए हैं, अपने घर भी नहीं पहुंचे. उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. भोपाल पुलिस के साथ मिलकर उमरिया पुलिस टीआई की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.