उमरिया। जनवरी के पहले पखवाड़े तक एक लाख से ज्यादा पर्यटक टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करेंगे. शीतकालीन अवकाश के दौरान सबसे ज्यादा पर्यटकों के कान्हा और बांधवगढ़ में पहुंचने की संभावना है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया खितौली, मगधीऔर ताला गेट से पर्यटकों को एंट्री नहीं मिल सकेगी, क्योंकि 21 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच के सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं. बफर जोन में घूमने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि अभी भी वहां सीटें खाली हैं.
प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में 90 परसेंट बुकिंग कोर एरिया में घूमने की ये शर्त :दिसंबर से जनवरी के एक महीने तक के लिए कान्हा में 3542, बांधवगढ़ में 2785,पेंच में 2655, पन्ना में 2490, सतपुड़ा में 2175, संजय धुबरी में 1100 जिप्सी परमिट के लिए बुकिंग हो चुकी है. प्रदेश के सभी नेशनल पार्क के कोर और बफर जोन में अगर सभी जिप्सियां पार्क के अंदर प्रवेश करती हैं तो पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाएगी. पार्क के कोर जोन की ज्यादातर सीटें बुक हो चुकी हैं. बांधवगढ़, पेंच, पन्ना, कान्हा और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पर्यटक नहीं घूम सकेंगे.
प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में 90 परसेंट बुकिंग तेजी से हो रही है बुकिंग :अभी की स्तिथि के अनुसार बांधवगढ़ में 147, कान्हा में 232, पेंच में 185, सतपुड़ा में 23, संजय धुबरी में छह, पन्ना में प्रतिदिन 85 जिप्सियों को प्रवेश दिया जाता है. जनवरी के पहले पखवाड़े के लिए भी इसी तरह तेजी से बुकिंग हो रही है. प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के कोर व बफर जोन के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटकों की बुकिंग हो रही है. बता दें कि दिसंबर के आखिर और जनवरी के पहले पखवाड़े में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है. इस साल भी पर्यटकों ने बड़ी संख्या में आनलाइन बुकिंग कराई है. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जेएस चौहान का कहना है कि पर्यटकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में 90 परसेंट बुकिंग एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख पर्यटक उत्साहित, Video Viral
कैसे करें बुकिंग :बुकिंग के लिए आपको www.mponline.gov.in पर जाना होगा और राष्ट्रीय उद्यान क्लिक करें. तारीख के हिसाब से सीधे बुकिंग हो जाएगी. ट्रैवल एजेंट या एमपी ऑनलाइन से भी बुकिंग होती है. टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में 6 व्यक्तियों केलिए परमिट 2400 रुपए है. बफर क्षेत्र के लिए व्हीकल सफारी चार्ज 1200रुपए ही है. प्रीमियम डेट पर दोनों के चार्जेस 600 रुपए से अधिक हो जाते हैं. कुछ नेशनल पार्कों में राशि में थोड़ा बहुत अंतर होता है. केला व्यक्ति भी सिंगल टिकट बुक कर सकता है. पूरी गाड़ी भी बुक की जा सकती है. ऑफलाइन बुकिंग नहीं है, लेकिन बुकिंग कैंसिल होने की दशा में देर रात तत्काल कोटा के तहत कैंसिल सीटों पर ऑनसाइट बुकिंग पार्क के गेट पर ही होती है.