मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया में युवक ने जीती कोरोना से जंग, 71 क्वारेंटाइन सेंटर मौजूद प्रवासी मजदूर - Umaria news

उमरिया में कोरोना का दूसरा मरीज ठीक हो गया है. उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्च कर दिया गया है. बुधवार को जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुष्प वर्षा कर ग्रामीण का अभिनन्दन किया और उसके गांव भेजा गया.

man is freed from a corona infection in Umaria
उमरिया में युवक ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : Jun 4, 2020, 3:44 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 5:07 AM IST

उमरिया। जिले में मानपुर के छपडौर गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने महामारी से जंग जीत ली, जिसके बाद बुधवार को जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुष्प वर्षा कर ग्रामीण का अभिनन्दन किया. ग्रामीण को अस्पताल से डिस्चार्ज कर एम्बूलेंस की मदद से उसके गांव रवाना किया गया. इस मौके पर कलेक्टर ने मरीज से कोविड 19 से बचने के निर्देशों का पालन करने की नसीहत दी है.

युवक ने जीती कोरोना से जंग

आपको बता दें कि इससे पहले जिले का पहला मरीज भी स्वस्थ हो चुका है, जिसे प्रशासन ने पीटीएस स्थित कोरेंटाइन सेंटर से घर भेजकर कोरेंटाइन रहने के लिए कहा था. गौरतलब है कि जिले में मौजूद अलग-अलग कोरेंटाइन सेंटर में तकरीबन 71 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है, जिनकी निगराना स्वास्थ विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं. इन सेंटर्स में सबसे अधिक पीटीएस स्थित कोरेंटाइन सेंटर में 50 फीसदी प्रवासी मजदूरों को निगरानी में रखा गया है.

जिले में अब तक आईसीएमआर जबलपुर में जांच के दौरान 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें ग्राम कुसुमहा निवासी वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है, वहीं दो युवा मरीज कोरोना की जंग में जीत चुके हैं. इन तीन मरीजों के अलावा फिलहाल यहां कोरोना 7 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 3 महिलाएं और बाकि पुरुष बताए जा रहे हैं.

कलेक्टर ने बताया कि एक्टिव मरीजों को जिला अस्पताल स्थित आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, एक्टिव मरीजों पर सतत निगरानी रखी जा रही है, जल्द ही जिले के सभी एक्टिव मरीज वैश्विक महामारी कोविड 19 की जंग में जीतेंगे और स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर जाएंगे.

Last Updated : Jun 4, 2020, 5:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details