उमरिया। जिले में मानपुर के छपडौर गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने महामारी से जंग जीत ली, जिसके बाद बुधवार को जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुष्प वर्षा कर ग्रामीण का अभिनन्दन किया. ग्रामीण को अस्पताल से डिस्चार्ज कर एम्बूलेंस की मदद से उसके गांव रवाना किया गया. इस मौके पर कलेक्टर ने मरीज से कोविड 19 से बचने के निर्देशों का पालन करने की नसीहत दी है.
आपको बता दें कि इससे पहले जिले का पहला मरीज भी स्वस्थ हो चुका है, जिसे प्रशासन ने पीटीएस स्थित कोरेंटाइन सेंटर से घर भेजकर कोरेंटाइन रहने के लिए कहा था. गौरतलब है कि जिले में मौजूद अलग-अलग कोरेंटाइन सेंटर में तकरीबन 71 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है, जिनकी निगराना स्वास्थ विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं. इन सेंटर्स में सबसे अधिक पीटीएस स्थित कोरेंटाइन सेंटर में 50 फीसदी प्रवासी मजदूरों को निगरानी में रखा गया है.