उमरिया। कोतवाली पुलिस ने पिपरिया चौक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों को जब्त किया है. आरोपियों के कब्जे से आठ मवेशी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा पशु तस्कर गिरोह, आठ मवेशी बरामद, दो पिकअप वाहन जब्त - kotwali police
उमरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्कर गिरोह का खुलासा किया है, आरोपियों के कब्जे से आठ मवेशी बरामद किए गए हैं, साथ ही दो पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं.
अवैध तस्करी कर रहे दो पिकअप वाहनों को किया जब्त
दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि, दो पिकअप वाहन में भरकर अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. बता दें कि, जिले में लगातार मवेशियों की तस्करी की जा रही है. जिसकी लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थी. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. साथ ही मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश कर रही है.