उमरिया। गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हर्ष उल्लास का वातावरण रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद और गरीब परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से गृह प्रवेश कराने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के लाखों लोगों ने अपना पंजीयन कराया था. जिन परिवारों को गृह प्रवेश करना था उन्होंने दो दिन पहले से ही अपने सपनों के आवास को सजाने, संवारने का कार्य शुरु कर दिया था. विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों और परिवारजनों की उपस्थिति में गृह प्रवेश किया.
गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में रहा हर्ष-उल्लास
उमरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद तथा गरीब परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से गृह प्रवेश करानें के कार्यक्रम में जिले के लाखों लोगों ने भाग लिया. गृह प्रवेशम कार्यक्रम के तहत जिले में 6 हजार 9 सौ 56 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने एक साथ गृह प्रवेश किया.
गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत जिले में 6 हजार 9 सौ 56 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने एक साथ गृह प्रवेश किया. जिसमें करकेली जनपद पंचायत में 3 हजार 358 हितग्राही, मानपुर जनपद पंचायत में 2 हजार 992 हितग्राही और पाली जनपद पंचायत के 606 हितग्राही शामिल हैं. गृह प्रवेश कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग-अलग जगह पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत की. नव गृह प्रवेशित परिवारों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं. बांधवगढ़ विधानसभा विधायक शिवनारायण सिंह और जनपद अध्यक्ष कुसुम सिंह ने करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नदीटोला में चमेली बाई कोल गृह प्रवेश कराया.
इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत करकेली आर के मण्डावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इसी तरह जनपद पंचायत मानपुर में ग्राम पंचायत खुटार में राम चरण काछी को एवं डोंडका में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में गृह प्रवेश दिलाया गया. सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता तथा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिह, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैय्याम ने पाली जनपद पंचायत के ग्राम गिंजरी राधे श्याम, ग्राम पंचायत बरबसपुर ग्राम पंचायत गिंजरी में गृह प्रवेश कराया. इसी तरह जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम जनता, हितग्राही और कार्यक्रमों के आयोजन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियो ने भाग लिया.