मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिवंगत नेता के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फ्रॉड की कोशिश

पाली थाना क्षेत्र में एक युवक को किसी अज्ञात ठग ने दिवंगत नेता के फेसबुक मैसेंजर से मैसेज किया और उससे 10 हजार की मांग की, जिसकी शिकायत युवक ने थाने में की है.

Fraud through social media account of late bjp leader in umaria
सोशल मीडिया फ्रॉड

By

Published : Jul 14, 2020, 4:20 AM IST

उमरिया। जिले में पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गई हैं, ठग लोगों के मोबाइल पर बैंक का अधिकारी बनकर बात करते हैं और एटीएम बंद होने की बात कहकर ग्राहकों से एटीएम का कोड और पिन नंबर उगलवा लेते हैं. तो कहीं किसी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर उसके जानकारों से मदद मांगते हैं. ऐसा ही एक मामला पाली थाना क्षेत्र में आया है, जहां एक युवक को ठग ने क्षेत्र के दिवंगत नेता के फेसबुक मैसेंजर से मैसेज किया और इलाज के लिए पैसों का मांग की. शक होने पर युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी है.

दिवंगत के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फ्रॉड की कोशिश

मामला पाली का है, जहां शहर के समाज सेवी रवि प्रेमचंदानी को दिवंगत बीजेपी नेता प्रदीप शर्मा के फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज किया और दिल्ली अपोलो में रिस्तेदार के त्रर्ती होने की बात कह के ममद मांगी और एक अकाउंट नं भी दिया और उसमें 10 हजार रुपये डालने का आग्रह किया. चूंकि युवक दिवंगत नेता प्रदीप शर्मा को अच्छे से जानता था, वह समझ गया यह ठगी है. इसलिए तुरंत ही इसकी सूचना उसने थाने में दी.

इस सम्बंध में टीआई आरके धारिया ने कहा कि फरियादी रवि प्रेमचन्दानी की शिकायत लेकर सायबर सेल उमरिया भेज दी गई है, जहां से जांच कर कार्रवाई की जाएगी. टीआई आरके धारिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कभी भी कोई सोशल मीडिया के मैसेज पर पूरा विश्वास न करें. सम्बन्धित व्यक्ति से सम्पर्क करने के उपरांत पूर्ण संतुष्टि के बाद ही कोई लेनदेन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details