उमरिया। उमरिया जिले में पिता अपनी तीन वर्षीय मासूम का अपहरण कर पहले तो अपने साथ ले गया. जहां रास्ते में बच्ची अज्ञात कारणों से मछडार नदी में गिर गई. घटना की जानकारी किसी को नहीं दी गई. वहीं जब पत्नी अपने ससुराल पहुंची तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नदी में मासूम को तलाश की जा रही है.
पत्नी से नाराज पति ने किया बच्ची का अपहरण, अज्ञात कारणों से नदी में गिरी - मासूम नदी में गिरने से मौत
उमरिया जिले में पत्नी के मायके से घर नहीं आने को लेकर नाराज पति ने अपनी तीन वर्षीय मासूम को किडनैप कर ले गया और रास्ते में बच्ची के मछडार नदी में गिरने की बात किसी को नहीं बताई. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पिछले कई दिनों से पुलिस नदी में बच्ची की खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
जिले के चंदिया थाना अंतर्गत स्थानीय वार्ड 14 दशहन टोला निवासी आरोपी कमल की पत्नी चंदा बाई पिछले कई दिनों से मायके में थी. वहीं 7 सितंबर को जब पति उसे मायके लेने गया तो पत्नी ने आने से मना कर दिया. जिससे आरोपी पति नाराज था, जिसके बाद आरोपी अपनी तीन वर्षीय मासूम बेटी चांदनी को लेकर चला गया. जानकारी के अनुसार रास्ते में बच्ची मछडार नदी में गिर गई, जिसके बाद आरोपी घर आ गया लेकिन किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. वहीं पति से बच्ची के बारे में पूछने पर पत्नी को संदेह हुआ और पुलिस में इसकी शिकायत की गई.
पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना 7 सितंबर की है, जिसके बाद से ही पुलिस होमगार्ड और तैराकों की मदद से मछडार नदी में मासूम की तलाश कर रही है. जहां शुक्रवार को भी जोझा फॉल के आसपास क्षेत्रों मासूम तलाश की गई, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.