उमरिया।मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को कोरोना की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. वहीं उमरिया जिले में जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर लगातार ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके द्वारा लोगोे से दो गज दूरी मास्क है जरूरी, साबुन , सेनेटाईजर से बार बार हाथों को धोने, टीकाकरण करानें, जरूरतमंदों को मास्क वितरण करने का कार्य किया जा रहा है. वॉलंटियर्स द्वारा गांव की दिवारों पर भी कोरोना से बचाव के स्लोगन लिख कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
कोरोना वालंटियर कर रहे लोगों को जागरूक, घर पर रहने की दे रहे समझाइश - UMARIA CORONA UPDATE
कोरोना की दूसरी लहर ने देश में त्राहीं-त्राहीं मचा दी है. कहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण, तो कहीं अस्पताल में बेड नहीं मिलने के कारण लोग दम तोड़ रहे हैं. इस भयावह स्थिति से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और घरों में ही रहने की अपील की जा रही है.
खतरा अभी टला नहीं हैं
जिला जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर लगातार 26 दिनों से लोगों को मास्क वितरीत कर रहे हैं और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भय का माहौल भी है, जिसे वैक्सीनेशन से जुड़ी सही जानकारी देकर दूर किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर जाने की समझाइश भी दी जा रही है. जिससे संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके. ग्रामीणों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की भी अपील की जा रही है.