उमरिया। जिले की नौरोजाबाद तहसील के ग्बधवार के सरइहा टोला गांव निवासी एक 50 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गयी. महिला का इलाज मेडिकल कालेज शहडोल में चल रहा था. जिसकी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
उमरिया में तेजी से फैल रहा कोरोना, संक्रमित महिला की मौत - Corona update umaria
उमरिया जिले में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई. महिला को 9 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो 11 सितंबर को बिना बताए घर लौट आयी थी. जिसकी सोमवार को मौत हो गई.
उमरिया में कोरोना संक्रमित महिला की मौत
सिखतिया बाई नागपुर से उमरिया लौटने पर कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसे 9 सितंबर को मेडिकल कालेज शहडोल में एडमिट किया गया था. वह 11 सितंबर को घर भी आ गई थी. जिसकी 14 सितंबर की सुबह 3 बजे उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सिखतिया बाई बिना नेगटिव रिपोर्ट आए अस्पताल से चुपचाप निकल आई थी. वहीं महिला की मौत के बाद तहसीलदार नौरोजाबाद और बीएमओ डॉक्टर के एल बघेल बधवार में मौजूद हैं.