मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कम्प्यूटर बाबा को आया गुस्सा, उल्टे पांव लौटे वापस

कम्प्यूटर बाबा नदियों के संरक्षण और पर्यावरण प्रदूषण पर मंथन करने उमरिया पहुंचे. जहां कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर और एसपी के नहीं पहुंचने पर बाबा को गुस्सा आ गया और वे उल्टे पांव वापस लौट गए.

Computer Baba got angry, returned back in reverse
कम्प्यूटर बाबा को आया गुस्सा

By

Published : Dec 27, 2019, 12:03 AM IST

उमरिया। कम्प्यूटर बाबा नदियों के संरक्षण और पर्यावरण प्रदूषण पर मंथन करने उमरिया पहुंचे. जहां कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर और एसपी के नहीं आने पर बाबा को गुस्सा आ गया और वो नदियों के संरक्षण पर चर्चा करना तो दूर वृक्षारोपण करना भी उचित नहीं समझा. साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से जिले के अफसरों की शिकायत करने की बात करते हुए उल्टे पांव वापस लौट गए.

कम्प्यूटर बाबा को आया गुस्सा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कम्प्यूटर बाबा नदियों के संरक्षण को लेकर जिले के अधिकारियों से चर्चा करने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे थे, लेकिन वहां जिले के कलेक्टर और एसपी दोनों नहीं मिले जिसके बाद बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और तत्काल अपने सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए वे उल्टे पांव वापस लौट गए.

बता दें कि नर्मदा एवं शिप्रा नदी न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा इन दिनों नदियों के संरक्षण और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर प्रदेश के दौरे पर है. इसी तारतम्य में वे शहडोल जिले के बाद उमरिया जिला पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details