मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया: आसमान पर छाए बादलों ने बढ़ाई किसानों की धड़कन - umaria weather report

असामान पर छाए हुए बादलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों को डर है कि अगर बारिश हो जाती है, तो उनकी फसलें बर्बाद हो जाएंगी.

umaria weather
उमरिया में मौसम ने बदला मिजाज

By

Published : May 3, 2021, 9:31 AM IST

उमरिया। आसमान पर बादल छाने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. रविवार को पाली जनपद क्षेत्र के मालाचुआ, घुनघुटी, बकेली से लेकर शहडोल में तेज हवाएं चलने लगी और बादल गरजने लगे. इससे तापमान में गिरावट आ गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, बारिश नहीं हुई है.

बादल छाने से किसानों में बढ़ी चिंता

अचानक मौसम बदलने से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि गेहूं लगभग कट चुका है और गहाई का काम भी हो चुका है. गेहूं की नमी को निकालने के लिए उसे अभी भी खेतों में ही रखा हुआ है. अगर बारिश होती है, तो उनका गेहूं भी बर्बाद हो जाएगा. इससे उनको काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

तय अवधि के बाद भी गेहूं विक्रय की सुविधा

जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि रबी विपणन साल 2021- 22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए जारी नीति अनुसार ई- उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से गेहूं उपार्जन की व्यवस्था की गई है, जिसमें पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए एसएमएस के माध्यम से विक्रय की तारीख और पात्रता अनुसार उपज विक्रय करने के लिए सूचित किया जा रहा है. एसएमस की अवधि सात दिवस निर्धारित की गई है. इसी तरह कृषक किसी कारण प्रथम एसएमएस की वैधता अवधि में उपज विक्रय न करने पर किसान की मांग पर समिति, कलेक्टर लॉगइन से द्वितीय एसएमएस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

जिला आपूर्ति अधिकारी ने आगे बताया है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की उक्त व्यवस्था के अंतर्गत कृषक को प्राप्त एसएमएस की वैधता अवधि सात दिवस में पात्रता अनुसार पूर्ण मात्रा में उपज का विक्रय न कर पाने की स्थिति में गेहूं की शेष मात्रा का विक्रय, पोर्टल से देयक जारी नहीं हो पाते हैं और कृषक की आंशिक मात्रा के उपार्जन के लिए द्वितीय एसएमएस प्रेषित करने की सुविधा पोर्टल पर न होने के कारण कृषक की शेष मात्रा का उपार्जन नहीं हो पाता है और कृषक द्वारा शेष मात्रा के विक्रय की मांग की जाती है.

ग्वालियर: 2 दिन बाद बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश से लुढ़केगा पारा

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य वृहद स्तर पर किए जाने और कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसानों की विक्रय योग्य कुल पात्रता में से विक्रय उपरांत शेष रही. आंशिक मात्रा का उपार्जन करने के लिए कलेक्टर लॉगइन से एसएमस की सुविधा ई- उपार्जन पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, जिसकी वैधता अवधि तीन कार्य दिवस होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details