उमरिया। चंदिया सीएमओ राजेश महतेल ने जनसहयोग से कथली नदी को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयास किया है. सीएमओ राजेश महतेल ने खुद नदी में उतरकर सफाई की. कर्मचारियों के अलावा वार्डवासियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया.
उमरिया: चंदिया सीएमओ ने जनसहयोग से कथली नदी में चलाया सफाई अभियान - Cleaning of the river kathali
चंदिया सीएमओ ने कथली नदी में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया. सीएमओ ने खुद नदी में उतरकर सफाई की. इस मौके पर वार्डवासियों ने भी नदी की सफाई में साथ दिया. पढ़िए पूरी खबर..
चंदिया सीएमओ ने जनसहयोग से कथली नदी में चलाया सफाई अभियान
सीएमओ राजेश महतेल ने कहा कि नगर की एकमात्र जीवनदायिनी कथली नदी के साफ करने में हम सभी की जिम्मेदारी है. हम सभी के प्रयास से ही कथली नदी को स्वच्छ रखा जा सकता है.
चंदिया नगर की पहचान कथली नदी के औषधीय महत्व हैं. कहा जाता है कि इस नदी के पानी से स्नान करने पर पुराना से पुराना चर्मरोग खत्म हो जाता है. फिलहाल अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कथली नदी को संरक्षण की जरूरत है.