उमरिया। लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण के बाद बीजेपी में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है. टिकट कटने से कई सांसद जहां पार्टी से नाराज हैं तो वहीं कई नेता टिकट नहीं मिलने से बगावत पर उतर आए हैं. वहीं पार्टी दिग्गजों के बाद अब कार्यकर्ता भी बगावती तेवर दिखाने लग गए हैं. कार्यकर्ताओं ने पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर पार्टी ने अपना फैसला बदलकर ज्ञानसिंह को टिकट नहीं दिया तो वे पार्टी के खिलाफ प्रचार करेंगे.
उमरिया: ज्ञानसिंह का टिकट कटने से नाराज हुए भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा - MP
टिकट कटने से कई सांसद जहां पार्टी से नाराज हैं तो वहीं अब बीजेपी कार्यकर्ता भी बगावती तेवर दिखाने लग गए हैं. कार्यकर्ताओं ने पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर पार्टी ने अपना फैसला बदलकर ज्ञानसिंह को टिकट नहीं दिया तो वे पार्टी के खिलाफ प्रचार करेंगे.
शहडोल लोकसभा सीट से सांसद ज्ञानसिंह का टिकट कटने से उनके बगावती तेवर का रंग अब कार्यकर्ताओं पर भी चढ़ने लगा. उमरिया जिले के रेलवे स्टेशन ग्राउंड में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ बगावती बिगुल फूंक दिया है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहडोल लोकसभा सीट से ज्ञान सिंह को टिकट देने की बात कही है. अपने चहेते नेता का टिकट कटने के बाद आक्रोशित समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि पार्टी पुनर्विचार कर ज्ञान सिंह को टिकट दे. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे पार्टी के विरुद्ध कार्य करेंगे और अपने नेता को निर्दलीय मैदान में उतार कर उन्हें समर्थन देंगे.
कई कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि पार्टी हिमान्द्री सिंह के अलावा किसी और को टिकट देती तो हम मंजूर कर लेते, लेकिन बीजेपी ने पैराशूट की तरह उस नेता को उतारा है, जो स्वयं ही ज्ञान सिंह से 2016 के लोकसभा उपचुनाव में परास्त हो चुकी हैं. बाघों की वसुंधरा में जन्मे ज्ञान सिंह का सियासी सफर भले ही आसान नहीं रहा हो, लेकिन जनता और कार्यकर्ताओं के दिल में अलग ही छाप छोड़ने वाले ज्ञान ने कभी पराजय का मुंह नहीं देखा. अब ऐसे में उनके बगावती तेवर और टिकट कटने से समर्थकों का आक्रोश शहडोल लोकसभा की सियासत को नई दिशा दे रहा है.