उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां भाई ने अपनी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद नाबालिग अपने ही भाई के बच्चे की मां बन गई है. नाबालिग ने कुछ दिनों पहले बच्ची को जन्म दिया, जन्म के दो दिन के बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात की मौत हो गई. जिसे घड़े में बंद कर घर के पीछे जमीन में दफन दिया गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
रेप के बाद भाई के बच्चे की मां बनी नाबालिग, घड़े में बंद कर नवजात को दफनाया - उमरिया न्यूज
उमरिया में बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां भाई ने अपनी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद वे गर्भवती हो गई. जिसके बाद पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
शहडोल जिला अस्पताल से मिली जानकारी के हिसाब से लगभग एक माह से बिरसिंहपुर पाली पुलिस नाबालिग तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी. लेकिन पता गलत होने की वजह से पीड़िता को ढूंढ़ ना काफी मुश्किल हो रहा था. लगभग एक माह बाद पुलिस नाबालिग तक पहुंची. जिसके बाद नाबालिग और परिजनों से पूछताछ की गई. जिसमें खुलासा हुआ कि अस्पताल से लौटने के 4 दिन बाद ही बच्ची की मौत हो गई. जिसे परिजनों ने घर के पीछे घड़े में डालकर दफन कर दिया.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
जिन परिस्थितियों में नवजात की मौत हुई है. पूरी घटना शंका के दायरे में है. महिला सेल उमरिया और पुलिस जिला मीडिया प्रभारी अरविंद तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग और परिजनों के बयान के अनुसार घर के पिछे से घड़े में नवजात का लाश मिली है. जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा और डीएनए जांच के लिए सैम्पल भेजे जायेगे. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि नवजात की सामान्य मौत हुई है या हत्या की गई है. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.