मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SJS कप 2021 का 20-20 मैच आयोजित - मध्य प्रदेश न्यूज

खेल एवं युवा कल्याण विकासखण्ड पाली के तत्वावधान में SJS कप 2021 का 20-20 मैच आयोजित हुआ.

20-20 matches of SJS Cup 2021 held
SJS कप 2021 का 20-20 मैच आयोजित

By

Published : Feb 9, 2021, 11:26 AM IST

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर नगर के ऐतिहासिक कॉलरी मैदान में SJS कप 2021 का 20-20 मैच आयोजित हुआ. जिसमें SJS और उमरिया DCA आमने-सामने रहें. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल भी मौजूद रहे. खेल एवं युवा कल्याण विकासखंड पाली के तत्वाधान में ये आयोजन हुआ.

टॉस जीतकर SJS की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उमरिया DCA के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा. टीम की कप्तानी दीपेंद्रे सिंह कर रहे थे. वहीं पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल की कप्तानी में उमरिया DCA लक्ष्य का पीछा करते हुए 141 रन में ही सिमट गई. हालांकि पुलिस अधीक्षक लगातार क्रीज पर जमे रहे और 45 रन बनाए. इस तरह SJS कप 2021, SJS टीम ने अपने नाम कर लिया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल, एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details