उज्जैन। उज्जैन साइबर सेल की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक लोगों की फोटो से छेड़छाड़ कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता था. एक बुजुर्ग ने स्टेट साइबर सेल के उज्जैन जोन पुलिस में एक शिकायत की थी.
साइबर सेल की मदद से आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर करता था वायरल - पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
उज्जैन साइबर सेल ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम दौलत सिंह है, जो भोपाल का रहने वाला है.
बुजर्ग ने बताया कि दौलत सिंह नाम का युवक उसे परेशान कर रहा है. पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि युवक व्हाट्एप के जरिए उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर रहा था. इससे उसकी बेटी की सगाई भी टूट गयी.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने भोपाल निवासी दौलत सिंह को हिरासत में लिया. जब उससे पूछताछ की तो उनसे अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ऐसा बदले की भावना के लिये किया. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी बरामद किया है. सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.