उज्जैन। महिला थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने महीने भर पहले बने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
जिसकी मदद के लिए मुहिम चला रही थी लड़की, मिलने पर उसी ने लूट ली इज्जत - मदद के बदले मिली दगा
उज्जैन जिले में महीने भर पहले सोशल मीडिया पर बने दोस्त ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता चाय की गुमटी लगाते हैं, महीने भर पहले एक युवक की इंजीनियरिंग की किताब चाय की गुमटी पर छूट गई थी. किताब लौटाने के लिए युवती ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. जिसमें किताब में लिखे नाम अंकित दिवाकर के आधार पर सोशल मीडिया पर युवक मिल गया. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई.
जब युवती उसे 27 नवंबर को किताब लौटाने गई तो युवक उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गया और नशीला स्प्रे छिड़क दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. जिसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और होश में आने पर उसे घर छोड़कर भाग गया. युवती ने डर के मारे परिजनों को ये बात नहीं बताई, फिर हिम्मत जुटाकर परिजनों को आपबीती बताई और महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.