उज्जैन। शहर के भगत सिंह चौक स्थित सब्जी मंडी का शेड गिरने से सब्जी व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ. इस घटना में लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. गनिमत रही की इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. हालांकि सब्जी विक्रेताओं का इस घटना से काफी नुकसान हुआ है.
मलवे में तब्दिल हुई सब्जीमंडी, शेड गिरने से हुआ हादसा, सब्जी विक्रेताओं का हुआ काफी नुकसान
शहर के भगत सिंह चौक स्थित सब्जी मंडी का शेड गिरने से सब्जी व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ. इस घटना में लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. गनिमत रही की इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.
महिदपुर में शहीद भगत सिंह चौक स्थित सब्जीमंडी में सब्जी बेच रहे व्यापारियों और ग्राहकों पर सब्जीमंडी के ऊपर का शेड गिर गया. जिसके बाद भगदड़ का माहौल मच गया. चीख-पुकार के बीच लोगों ने मलवे के नीचे से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई और नगर पालिका के खिलाफ जमकर गुस्सा दिखाया.
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे नगर पालिका सीएमओ प्रभु लाल पाटीदार और तहसीलदार राजेंद्र गुहा ने मौके का जायजा लिया और सब्जी व्यापारियों का हाल जाना और नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजे का भरोसा दिलाते हुए क्षतिग्रस्त हुई सब्जीमंडी को दोबारा से बनाने की बात कही. महिदपुर में एकमात्र सब्जीमंडी है जहां से शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी यहीं से सब्जियों का आवागमन होता है.