शिरडी में 3 दिन से लापता है उज्जैन की कुणाबाई की बच्ची, पुलिस ने तलाश शुरू की - Kunabai's baby girl
उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र की रहने वाली कुणाबाई कृष्णा की बच्ची शिरडी में साई मूर्ती बेचती समय गायब हो गई. 3 दिन तक खोजने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तब कुणाबाई ने पुलिस में मामले की शिकायत की है.
शिरडी में 3 दिन से लापता है उज्जैन की बच्ची
उज्जैन।घट्टिया क्षेत्र की रहने वाली कुणाबाई कृष्णा अपनी आजीविका चलाने के लिए शिरडी में साईं मूर्ती बेचती हैं. कुणाबाई कृष्णा की बेटी जो उनकी काम में मदद करती थी, 20 जनवरी को साईं मंदिर से गायब हो गई. 3 दिन तक खोजने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तब कुणाबाई ने पुलिस में मामले की शिकायत की है.