मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महा शिवरात्रि पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा उज्जैन, शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में जलाए जाएंगे 21 लाख दीपक, हर घर होगा रोशन - ujjain world record

उज्जैन में इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व भव्य स्तर पर मनाया जाएगा. इस पावन पर्व के मौके पर दीपोत्सव शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इस आयोजन के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. इसके अलावा घर-घर दीए जलाकर पूरे उज्जैन को रोशन भी किया जाएगा.

maha shivratri
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा उज्जैन

By

Published : Feb 14, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 2:31 PM IST

उज्जैन।भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन इस महा शिवरात्रि पर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है. यहां भव्य स्तर पर आयोजित होने वाला शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम दीपावली के समान मनाया जाएगा. इसके तहत शहर के प्रमुख घाटों को छह सेक्टर्स में बांटा गया है. रामघाट को भी दो हिस्सों में बांटा गया है. 21 लाख दीयों का प्रज्वलन कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रत्येक सेक्टर पर एक-एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी. सबसे अधिक दीपक रामघाट, दत्त अखाड़ा और भूखी माता घाट पर जलाए जाएंगे.

21 हजार वॉलेंटियर्स, ड्रोन से वीडियोग्राफी : कार्यक्रम में 21 हजार वॉलेंटियर्स सहभागिता करेंगे. एक ब्लॉक में 225 दीये दो वॉलेंटियर द्वारा प्रज्वलित किए जाएंगे. एक सब-सेक्टर में 40 से 50 ब्लॉक तथा 100 के लगभग वॉलेंटियर्स होंगे. प्रति सौ वॉलेंटियर्स पर दो सुपरवाइजर और प्रति एक हजार वॉलेंटियर्स पर एक कंट्रोल ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा. सेक्टर वाइज वॉलेंटियर्स के लिए प्रवेश पत्र बनाए गए हैं. इन्हें 10 मिनिट की समयसीमा में दीये जलाकर पीछे हटना होगा. अगले पांच मिनिट में ड्रोन से दीपकों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जाएगी.

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा उज्जैन

Mahashivratri 2023: शिव जी बेलपत्र चढ़ाने से क्यों होते हैं प्रसन्न, इस नियम के साथ चढ़ाएं बिल्वपत्र, मनोकामना होगी पूर्ण

घर-घर जलेंगे दीये: शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत जनता से संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे. घर-घर दीये जलाए जाएंगे. सभी प्रमुख चौराहों को रोशनी से जगमग किया जाएगा. रंगोली बनाई जाएगी. स्थानीय जनता से अपील की गई है कि घरों की साजसज्जा कर दीये जलाएं, विद्युत रोशनी करें. इसकी सेल्फी खींचकर यूएमसी सेवा पर फोटोज अपलोड करे. इसका प्रमाण पत्र भी उन्हें तत्काल मिलेगा.

MP: महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर हुआ बुंदेलखंड में मंदिर का निर्माण, महाशिवरात्रि पर होगा नवशिवरात्रि का आयोजन

जीरो वेस्ट कार्यक्रम: यह पूरा कार्यक्रम जीरो वेस्ट होगा. दीप प्रज्जवलन के दौरान तेल, रूई और दीपक का 3 आर के माध्यम से निपटारा किया जाएगा. बचे हुए तेल को गौशाला और रूई को नगर निगम की कपड़ा बनाने वाली यूनिट में भेजा जाएगा जबकि दीपकों से कलाकृति बनाई जाएंगी. कार्यक्रम के अगले दिन सोमवती स्नान होगा. इससे पहले घाटों की सफाई कर पूरे वेस्ट मटेरियल का प्रबंधन कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 14, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details