उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जबकि मौतों का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगवार को उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ टीआई यशवंत पाल की की कोरोना से मौत हो गई. यशवंत पाल को कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जो 59 वर्ष के थे.
उज्जैन के TI की इंदौर में कोरोना से मौत, सीएम ने जताया दुख - indore
उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ टीआई यशवंत पाल की कोरोना से मौत हो गई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है.
यशवंत अम्बर कॉलोनी कंटेमेंट एरिया में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद अरविंदो अस्पताल में इलाज के दौरान थाना प्रभारी की आज सुबह मौत हो गई. पिछले कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सोमवार को टीआई यशवंत को वेंटिलेटर पर रख गया था, आज सुबह टीआई कोरोना से जंग हार गए और उन्होंने पांच बजकर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली.पिछले 10-12 दिनों से पाल इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती थे. वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में रहे. वहीं उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आ रही.
वहीं अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विनोद भंडारी के अनुसार टीआई नीलगंगा का सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर मौत हो गई. उन्हें आज से 10 दिन पहले सीरियस कंडीशन में यहां लाया गया था. उस समय उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ थी. उस समय उनका ऑक्सीजन का रेशो भी 60प्रतिशत था. लगातार इलाज के बाद भी उनमें कोई इंप्रूवमेंट नहीं आया. उन्हें 48 घंटे वेंटिलेटर पर रखा गया, क्योंकि उन्हें एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रक्ट सिंड्रोम काफी सीवियर था. हर संभव प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं गया.टीआई की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. साथ ही परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.