उज्जैन। सावन माह का पहला सोमावर होने के चलते उज्जैन में बाबा महाकाल के दर पर भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है. पहले सोमवार के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित रखने के साथ ही मंदिर में विशेष साज-सज्जा के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज उज्जैन पहुंचेगे.
मंदिर में की गई विशेष व्यवस्था
मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सावन का पहला सोमवार होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाते हुए भक्तों को मास्क लगाना और सैनेटाइज करना जरूरी किया गया है. इसके लिए मंदिर समिति ने भी विशेष व्यवस्था की है. महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री की भी अलग-अलग व्यवस्था की गई है. एक ही गेट पर भीड़ न लगे, इसलिए अलग-अलग गेट से एंट्री और निकासी की व्यवस्था की गई है.
हमले के अलर्ट के बाद सख्ती