उज्जैन। पुलिस ने पिछले दिनों हुए हर्ष फायर, लूट जैसे अलग-अलग तीन मामलों में खुलासा किया है. थाना नीलगंगा क्षेत्र में प्रेमलता नाम की महिला से चैन-स्नेचिंग व दो दोस्तों की आपसी बहस के बाद पिस्टल से फायर कर दोस्त को घायल करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा चिमनगंज थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 5 कारतूस जब्त किए हैं.
पहला मामला
21 अगस्त को फरियादी प्रेमलता ने थाना नीलगंगा में एक आवेदन दिया था कि वो सब्जी का ठेला लगाती है, आरोपी ने महिला को बताया कि उसका ढाबा है. प्रतिदिन उसे सब्जी की जरूरत होती है, जिसके चलते दोनों के बीच मोबाइल नंबर साझा हुए और आरोपी कहने के बावजूद जब सब्जी लेने नहीं आया, तो महिला ने कॉल किया और सब्जी ले जाने को कहा तो उसने महिला को सब्जी खरीदने का झांसा देकर बुलाया और मंगलसूत्र छीनकर भाग गया था.
दूसरा मामला