मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: दो बाइक चोरी कर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद - थाना प्रभारी मनीष लोधा

थाना माधव नगर क्षेत्र में बदमाश दो बाइक चोरी कर फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. वहीं, इस मामले पर थाना प्रभारी मनीष लोधा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Ujjain News
दो बाइक चोरी कर फरार हुए बदमाश

By

Published : Apr 23, 2023, 8:10 PM IST

दो बाइक चोरी कर फरार हुए बदमाश

उज्जैन। शहर में वाहन चोरी की वारदातें आए दिन बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात को मुंह पर कपड़ा बांधे 3 चोर गली में खड़ी दो बाइक को बड़ी चालाकी से चुरा रहे हैं. ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जो अब वायरल हो रही है. पुलिस ने बदमाशों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोरी की वारदात का फुटेज वायरलःदरअसल ये पूरा घटना क्रम शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत मक्सी रोड स्थित गणेशपुरा के पास हरदेनिया कॉमप्लेक्स की गली का है, जहां 3 बदमाशों ने शुक्रवार सुबह उत्पात मचाया और चेहरे पर कपड़ा बांधकर बाइक चुराने की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. सीसीटीनी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश पहले घरों के बाहर लॉक देते हैं फिर बाइक के लॉक को पैरों से तोड़कर अपने साथ ले जाते हैं. इस दौरान बदमाश कुत्तों पर भी पत्थर मार भगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को चेक कर जांच में जुट गई है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

एक बाइक को किया बरामदः थाना प्रभारी मनीष लोधा का कहना है कि बाइक चोरी करने के मामले पर बदमाशों पर केस दर्ज लिया है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की ओर से चोरी की गई एक बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, अन्य बाइक की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details