उज्जैन। जिले के दो तालाब के पास स्थित देशी शराब की दुकान पर काउंटर पर पैसों की गिनती कर रहे सेल्समैन से शराब खरीदने के बहाने आए बदमाश ने 50 हजार रुपए की गड्डी छीन कर भाग गया. घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पैसे लेकर भागे बदमाश को लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आज कोर्ट में पेश करेगी. वहीं उज्जैन के बड़नगर बदनावर रोड पर पार्टी के दौरान महिला से मारपीट का वीडियो सामने आया है. बडनगर थाना क्षेत्र स्थित चन्दन पाटोदी के फॉर्म हाउस के पास एक युवक को वहां बैठी महिलाओं ने रोका तो पार्टी कर रहे युवक और उसके साथी ने महिलाओं से अभद्रता की. फिलहाल महिला की शिकायत पर युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पैसे लेकर भाग रहे बदमाश को पकड़ा:माधव नगर थाना टीआई मनीष लोध ने बताया कि उज्जैन के सावेर रोड स्थित मुनिनगर 2 तालाब के पास शराब दुकान पर एक बदमाश शराब खरीदने के लिए ग्राहक बन कर दुकान पर पहुंचा. इस दौरान उसने सेल्समैन के हाथों से पचास हजार रुपए की गड्डी खिड़की से हाथ डालकर छीन ली और भाग निकला. सेल्समैन ने जब शोर मचाया तब शराब खरीदने आये अन्य लोगों की मदद से बदमाश को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ लगा दी, जिसे ऋषि नगर के पास पकड़ कर माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बदमाश के पास से 50 हजार रुपए जब्त किए हैं.