मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संभागीय मीडिया सेंटर का किया शुभारंभ, इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

Ujjain Media Center Inaugurated: उज्जैन पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज यहां संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में सरकार बनाने का दावा भी किया.

Media Center Inaugurated
वीडी शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 8:50 PM IST

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उज्जैन। मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस और अन्य पार्टियों चुनावी मैदान में उतर चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश के तमाम क्षेत्र में बीजेपी ने अपने मीडिया सेंटर बनाना शुरू कर दिए हैं. इनका शुभारंभ किया गया है. आज मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा उज्जैन पहुंचे और उन्होंने कार्यालय का शुभारंभ किया. वहीं, मीडिया से चर्चा करते हुए इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि अखिलेश यादव चिरकुट जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वही कमलनाथ कह रहे हैं कि अखिलेश वखिलेश छोड़िए. उन्होंने इंडिया गठबंधन चोर चोर मौसेरा भाई बता दिया.

दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस पार्टी से कुछ सीट मांगी थी, जब सहमति नहीं बन पाई तो अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने आकर अपना गुस्सा जाहिर किया था. दोनों ही पार्टियों के बीच में एक तरफ अखिलेश यादव हमला करते तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से भी कमलनाथ हमलावर होते हुए दिखाई दिए थे. इसपर से बीजेपी को बोलने का मुदा मिल गया था.

ये भी पढ़ें...

अखिलेश यादव चिरकुट जैसे शब्द का इस्तेमाल कर रहे:उन्होंने कहा किइस बार प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने का दावा कियाय मेल का गठबंधन किया हुआ था. अखिलेश यादव चिरकुट जैसे शब्द का इस्तमाल कर रहे है. कमलनाथ कह रहे अखिलेश वखिलेश छोड़िए. ये सिर्फ जनता को गुमराह करने वाले लोग भारत में एक्सपोस हो गए हैंं. इनका गठबंध नहीं चलेगा. ये तो पहले से ही चोर चोर मौसरे भाई हैं. मिस्टर करप्शन नाथ ने 15 महीने में सरकार में रहते हुए गरीबो के हक छिना. झूट और कपट की राजनीति करने वाले ये लोग देश में एक्सपोस हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details