उज्जैन।सावन के आखिरी सोमवार के दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान पूरे विधि-विधान से उन्होंने महाकाल की पूजा-अर्चना की. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि जीवन में जो भी कार्य होता है भगवान महाकाल के आशीर्वाद से ही होता है, इसलिए महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचा हूं. भगवान महाकाल से मनोकामना है कि भारत सहित मध्य प्रदेश की जनता पर आशीर्वाद सदा बना रहे.
सुहास भगत, हितानंद शर्मा भी रहे मौजूद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सोमवार दोपहर 1 बजे उज्जैन पहुंचने वाले थे, लेकिन किसी कारण से वह 3.10 बजे उज्जैन पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. करीब 20 मिनट तक महाकाल का पूजन अभिषेक करने के बाद वीडी शर्मा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उनके साथ प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत और सह-संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे.