मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे वीडी शर्मा, आखिरी सोमवार के दिन सुहास भगत, हितानंद शर्मा भी रहे साथ - वीडी शर्मा महाकाल मंदिर

सावन के आखिरी सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत और सह-संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे.

महाकाल के दरबार पहुंचे वीडी शर्मा
महाकाल के दरबार पहुंचे वीडी शर्मा

By

Published : Aug 16, 2021, 9:29 PM IST

उज्जैन।सावन के आखिरी सोमवार के दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान पूरे विधि-विधान से उन्होंने महाकाल की पूजा-अर्चना की. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि जीवन में जो भी कार्य होता है भगवान महाकाल के आशीर्वाद से ही होता है, इसलिए महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचा हूं. भगवान महाकाल से मनोकामना है कि भारत सहित मध्य प्रदेश की जनता पर आशीर्वाद सदा बना रहे.

महाकाल के दरबार पहुंचे वीडी शर्मा

सुहास भगत, हितानंद शर्मा भी रहे मौजूद

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सोमवार दोपहर 1 बजे उज्जैन पहुंचने वाले थे, लेकिन किसी कारण से वह 3.10 बजे उज्जैन पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. करीब 20 मिनट तक महाकाल का पूजन अभिषेक करने के बाद वीडी शर्मा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उनके साथ प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत और सह-संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्रियों की Ashirvad yatra! जनता से ले रहे जीत का आशीर्वाद, सरकारी योजनाओं का कर रहे बखान

आशीर्वाद यात्रा में होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार सभी वर्गों के सदस्यों को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है, इसलिए आशीर्वाद यात्रा में सभी मंत्री भी शामिल होंगे. आशीर्वाद यात्रा भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही निकाली जाएगी. वहीं उपचुनाव पर बात करते हुए वीडी शर्मा ने दोबारा कहा कि बीजेपी जन हितैषी कार्यक्रम हमेशा करती रहती है, चुनाव होना हमारे लिए कोई कार्यक्रम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details