उज्जैन। कृषि उपज मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि, कुछ किसान एक युवक को ट्रैक्टर पर बांधकर पिटाई कर रहे हैं. युवक किसानों के सामने हाथ जोड़ कर चीख रहा है. छोड़ने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन किसानों को एक भी दया नहीं आई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि, इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि शिकायत आती है तो शिकायत दर्ज की जाएगी.
पिटाई का वीडियो वायरल:उज्जैन के आगर रोड थाना चिमनगंज क्षेत्र की कृषि उपज मंडी में उज्जैन जिले के किसान अपना अनाज लेकर मंडी में आते हैं, लेकिन कई बार किसान जब अपना माल बेचने के लिए ट्रैक्टर ने अनाज लाते हैं तो चलती गाड़ी पर कई लोग आना चोरी कर लेते हैं, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कृषि उपज मंडी में कुछ किसान एक युवक को आना चोरी के शक में पकड़कर ट्रैक्टर से बांधकर उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं. अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस के पास दोनों ही पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.