उज्जैन।शहर में मई माह में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए आंधी तूफान के कारण महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरकर टूट गई थीं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार से लेकर कई तरीके के आरोप लगाए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई मूर्तियां लगाने के आदेश दिए थे. 3 महीने के इंतजार के बाद सप्त ऋषियों की नई मूर्तियां मंगवाकर उसी स्थान पर स्थापित की गई हैं. अनावरण कार्यक्रम सोमवार रात्रि में किया गया. प्रतिमाओं का वैदिक पूजा पाठ के साथ अनावरण हुआ.
आकर्षण का केंद्र सप्तऋषि की मूर्तियां :महाकाल मंदिर के पास महाकाल लोक में आकर्षण का केंद्र हैं सप्तऋषि की मूर्तियां. लेकिन बीते ढाई महीने से महाकाल लोक में मूर्तियां नहीं होने के कारण यहां आने वाले लोग उदास हो जा रहे थे. अब एक बार फिर मूर्तियों को लगा दिया गया. सोमवार रात मूर्तियों का अनावरण करने के बाद इसे आम श्रद्धालुओं के लिए परमिट कर दिया गया. अनावरण मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक वं निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, महंत विनित गिरी महाराज, सीईओ आशीष पाठक, प्रशासक संदीप सोनी मंदिर प्रबंध समिति आदि मौजूद रहे.